जशपुर में रौतिया समाज महासम्मेलन में बोले CM विष्णु देव साय “समाज के विकास में कोई कमी नहीं रहने दूंगा”
कुनकुरी में 20 लाख की लागत से बने भवन का लोकार्पण, कण्डोरा में 50 लाख के रौतिया भवन का भूमिपूजन — करमा अखरा व रायपुर पहुँच मार्ग के लिए भी की बड़ी घोषणा

संक्षिप्त खबर: The chalta/जशपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रविवार को जशपुर जिले के ग्राम कण्डोरा में आयोजित अखिल भारतीय रौतिया समाज महासम्मेलन (सोहरई करमा महोत्सव 2025) में शिरकत की। उन्होंने समाज को कई विकासात्मक सौगातें दीं।
मुख्यमंत्री ने कुनकुरी में 20 लाख की लागत से बने रौतिया समाज के सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया और कण्डोरा में 50 लाख रुपए की लागत से बनने वाले रौतिया भवन का भूमिपूजन किया। इसके साथ ही उन्होंने करमा अखरा निर्माण के लिए 50 लाख और रायपुर में रौतिया भवन पहुँच मार्ग के लिए 25 लाख रुपए की अतिरिक्त राशि स्वीकृत करने की घोषणा की।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने वीर शहीद बख्तर साय और मुण्डल सिंह के छायाचित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी और कहा कि राज्य सरकार समाज की परंपराओं और संस्कृति के संरक्षण के साथ उनके सामाजिक-आर्थिक उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही है।