chhattisgarhसीतापुर

बेलगांव में मत्स्य पालन को नई दिशा — 10 वर्षों के लिए तालाब का पट्टा स्वीकृत

तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में समिति सदस्यों का सम्मान, विभागीय विशेषज्ञों ने दी मत्स्य तकनीक की जानकारी

The chalta/सीतापुर (बेलगांव): ग्राम पंचायत बेलगांव क्षेत्र में मत्स्य पालन गतिविधियों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से स्थानीय तालाब का 10 वर्षों की अवधि के लिए पट्टा स्वीकृत किया गया है। यह पट्टा ग्राम स्तरीय मत्स्य सहकारी समिति बेलगांव को प्रदान किया गया है, जिसकी अवधि 30 जून 2034 तक रहेगी।

मत्स्य विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार यह निर्णय 13 अगस्त 2024 को आयोजित समिति बैठक में लिया गया था। बैठक में विभागीय अधिकारियों, पंचायत प्रतिनिधियों एवं समिति सदस्यों की उपस्थिति रही। इस दौरान मछली उत्पादन बढ़ाने, तालाब संरक्षण और पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने के दिशा-निर्देश तय किए गए।

पट्टा अवधि के दौरान वार्षिक राजस्व ₹10,852 निर्धारित किया गया है। विभाग ने स्पष्ट किया कि समिति को मत्स्य बीज संवर्धन, प्रशिक्षण, तथा तालाब के रखरखाव की जिम्मेदारी निभानी होगी। किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर अनुबंध निरस्त किया जा सकेगा।

इसी क्रम में ग्राम पंचायत बेलगांव में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें युवा मछुवारा सहकारी समिति के 21 सदस्य सक्रिय रूप से शामिल हुए। विभागीय विशेषज्ञों ने इस दौरान मत्स्य पालन तकनीक, उत्पादन वृद्धि, और जलाशय प्रबंधन के उन्नत तरीकों की जानकारी दी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद पंचायत उपाध्यक्ष सीतापुर अनिल अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रामदयाल चौहान रहे।
इस अवसर पर मत्स्य पालन विभाग के अनिल इजादार, ग्राम पंचायत बेलगांव की सरपंच श्रीमती सिलेना लकड़ा, उपसरपंच बुद्धेश्वर पैंकरा, बीडीसी सदस्य अनिल अग्रवाल, आर.डी. चौहान, एवं भाजपा बूथ अध्यक्ष रामकुमार गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे।

अतिथियों ने समिति सदस्यों को उनके सक्रिय योगदान और मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के प्रयासों के लिए सम्मानित किया। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि इस पहल से बेलगांव क्षेत्र में मत्स्य पालन को नई दिशा मिलेगी और स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button