8 माह से लापता राजमुनी का अब तक सुराग नहीं — परिजनों की आँखों में इंतज़ार, दिल में डर
सीतापुर थाना क्षेत्र की 22 वर्षीय युवती पांच महीने से लापता, परिवार ने जताई अनहोनी की आशंका — पुलिस की सुस्ती पर सवाल

The chalta/सीतापुर थाना क्षेत्र की 22 वर्षीय युवती राजमुनी पिता मानिकदास, निवासी नावापारा (बीजापारा), पिछले 8 माह से लापता है। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट सीतापुर थाना में दर्ज कराई थी, लेकिन इतने महीनों बाद भी युवती का कोई पता नहीं चल पाया है।
राजमुनी के भाई राजकुमार (राजू) ने बताया कि उसकी बहन को सुमन नाम की एक लड़की अपने साथ लेकर गई थी। सुमन तो वापस आ गई, लेकिन राजमुनी अब तक घर नहीं लौटी। परिजनों ने आशंका जताई है कि कहीं उसके साथ कोई अनहोनी तो नहीं हो गई।
राजकुमार ने बताया कि वे पुलिस थाने के चक्कर काट-काटकर थक चुके हैं, लेकिन जांच में कोई गंभीरता नहीं दिखाई जा रही। परिवार अब हर दिन उम्मीद और डर के बीच जी रहा है — न कोई खबर, न कोई ठोस कार्रवाई।
गांव के लोगों का कहना है कि अगर पुलिस ने समय रहते सक्रियता दिखाई होती, तो शायद राजमुनी का कुछ पता चल सकता । परिजनों ने प्रशासन से गुहार लगाई है -कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए राजमुनी की तलाश तेज की जाए, ताकि परिवार को अपनी बेटी की ख़ैरियत का पता चल सके।