ब्रेकिंग न्यूज़ : सीतापुर में छात्र का अपहरण निकला झूठा, खुद रची थी कहानी: सूत्र
सरगुजा पुलिस कप्तान कल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं, जिसमें पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया जाएगा..

The chalta/सीतापुर (छत्तीसगढ़), 13 अक्टूबर 2025 — सीतापुर नगर में 6 अक्टूबर की सुबह ट्यूशन जा रहे एक 15 वर्षीय छात्र के मोटरसाइकिल सहित अपहरण की खबर ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी थी। लेकिन आज देर शाम सामने आई पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि यह अपहरण की कहानी पूरी तरह झूठी थी, जिसे स्वयं छात्र ने रचा था।
विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, छात्र ने मोटरसाइकिल हीरो पैशन प्रो (CG 15 DB 8621) सहित अपहरण की मनगढ़ंत कहानी गढ़ी और पुलिस को गुमराह कर रहा था।
इस मामले की जांच सायबर सेल अंबिकापुर और सीतापुर पुलिस संयुक्त रूप से कर रही है। प्रारंभिक जांच में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं।
सूत्रों के अनुसार, छात्र ने यह पूरी कहानी किसी व्यक्तिगत कारण या दबाववश बनाई थी या क्या था मामला सरगुजा पुलिस कप्तान कल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं, जिसमें पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया जाएगा।
पुलिस ने अपील की है कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें और सत्यापन के बाद ही किसी सूचना को साझा करें।
जांच एजेंसी: सायबर सेल अंबिकापुर एवं सीतापुर थाना पुलिस । संभावित खुलासा कल पुलिस कप्तान द्वारा किया जाएगा।