कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस: प्रदेश में शांति, सुरक्षा और सुशासन हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता — मुख्यमंत्री
कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस 2025 में कानून व्यवस्था, मादक पदार्थ नियंत्रण, सड़क सुरक्षा और साइबर अपराध पर हुई विस्तृत समीक्षा

The chalta/रायपुर, 13 अक्टूबर 2025: मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में शांति, सुरक्षा और सुशासन हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। हर नागरिक के जीवन और संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारा संकल्प है।
मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस 2025 में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में मादक पदार्थ नियंत्रण, सड़क सुरक्षा, साइबर अपराध और प्रशासनिक समन्वय जैसे प्रमुख मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श हुआ।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही संवेदनशीलता और तत्परता से जनता की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना ही सुशासन का मूल उद्देश्य है।
इस अवसर पर गृह मंत्री श्री विजय शर्मा सहित वरिष्ठ अधिकारीगण, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक उपस्थित रहे।