chhattisgarhसीतापुर
सीतापुर थाना प्रभारी गौरव पाण्डेय की जशपुर वापसी, निरीक्षक सी.आर. चंद्रा होंगे नए थाना प्रभारी
रक्षित केंद्र अंबिकापुर में सेवाएं दे रहे निरीक्षक चंद्रा को सीतापुर थाने की कमान, पाण्डेय अब अपने मूल पदस्थापना जिला जशपुर में देंगे सेवा

The chalta/सीतापुर थाने में प्रभारी निरीक्षक के पद पर कार्यरत गौरव पाण्डेय को उनके मूल पदस्थापना जिला जशपुर वापस भेज दिया गया है। उनकी जगह अब निरीक्षक सी.आर. चंद्रा को सीतापुर थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

निरीक्षक चंद्रा इससे पहले रक्षित केंद्र अंबिकापुर में सेवा दे रहे थे। विभागीय आवश्यकताओं के तहत अब उन्हें सीतापुर का नया थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है।

गौरतलब है कि निरीक्षक गौरव पाण्डेय को विशेष आवश्यकता के चलते जशपुर से सरगुजा लाया गया था, जहां उन्होंने सीतापुर थाना प्रभारी के रूप में अपनी जिम्मेदारियों का कुशल निर्वहन किया। अब वे पुनः अपने मूल जिला जशपुर में सेवाएं देंगे।विभागीय सूत्रों के अनुसार यह स्थानांतरण सामान्य प्रशासनिक प्रक्रिया के तहत किया गया है।