मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भंडारपुरीधाम में किए गुरुगद्दी दर्शन, प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की
गुरु दर्शन एवं संत समागम मेले में की पूजा-अर्चना, बाबा गुरु घासीदास जी के आदर्शों को बताया छत्तीसगढ़ सरकार की प्रेरणा

The chalta/आरंग विकासखंड के पावन भंडारपुरीधाम में आयोजित “गुरु दर्शन एवं संत समागम मेला” में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने गुरुगद्दी आसन के दर्शन कर विधिवत पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश की खुशहाली और नागरिकों के जीवन में सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की।
मुख्यमंत्री श्री साय ने अपने संबोधन में कहा कि परमपूज्य बाबा गुरु घासीदास जी ने समाज को “मनखे-मनखे एक समान” का अमूल्य संदेश दिया। उन्होंने समरसता, समानता और अहिंसा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार बाबा गुरु घासीदास जी के आदर्शों को आत्मसात करते हुए प्रदेश के सभी वर्गों के सर्वांगीण विकास और कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु, साधु-संत और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। मेले में भक्तिभाव और आध्यात्मिकता का माहौल रहा। मुख्यमंत्री ने संत समाज से आशीर्वाद भी प्राप्त किया।