सब्जी बेचने सीतापुर हटरी गया किसान शनिराम लकड़ा शनिवार से लापता,परिजनों ने दर्ज कराई गुमशुदगी
परिजन और पुलिस कर रहे तलाश – सूचना देने की अपील

The chalta/कोठापारा, कतकालो निवासी किसान शनिराम लकड़ा पिता जगतराम लकड़ा, जो प्रतिदिन की तरह शनिवार को सीतापुर हटरी में सब्जी बेचने गया था, वापस घर नहीं लौटा। परिजनों ने पहले अपने स्तर पर तलाश की, लेकिन सोमवार शाम तक उसका कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद परिजनों ने थाना सीतापुर में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
परिजनों के अनुसार शनिराम हमेशा की तरह सुबह घर से सब्जी लेकर हटरी गया था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं आया। काफी खोजबीन के बाद जब उसका कोई पता नहीं चला तो चिंता बढ़ने लगी। अब परिजन और सीतापुर पुलिस मिलकर उसकी तलाश कर रहे हैं।
थाना सीतापुर पुलिस ने भी गुमशुदगी की पुष्टि करते हुए आमजन से सहयोग की अपील की है। यदि किसी को शनिराम लकड़ा के संबंध में कोई जानकारी हो, तो तत्काल थाना सीतापुर को सूचना देने की अपील की गई है।
जानकारी देने के लिए संपर्क करें:थाना सीतापुर पुलिस
नोट: किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस को अवगत कराएं।