छत्तीसगढ़ी फिल्म “बलिदानी राजा गुरु बालकदास” हुई टैक्स फ्री — मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने की फिल्म की सराहना
छत्तीसगढ़ की वीरता, त्याग और सामाजिक समरसता की कहानी को सिनेमा के माध्यम से जीवंत किया गया मुख्यमंत्री ने कहा: "फिल्म प्रेरणा का स्रोत, छत्तीसगढ़ी सिनेमा को मिलेगा प्रोत्साहन" राज्य सरकार बनाएगी फिल्म सिटी, कलाकारों और निर्देशकों को मिलेगा बेहतर मंच

The chalta/रायपुर, 29 सितम्बर
राजधानी रायपुर के अंबुजा मॉल स्थित सिनेमाघर में आज मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ी फिल्म “बलिदानी राजा गुरु बालकदास” का विशेष शो देखा। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब, विधायक डोमनलाल कोर्सेवाडा, विधायक रोहित साहू, धर्मगुरु गुरु बालदास साहेब सहित समाज के अनेक प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहे।
फिल्म देखने के पश्चात मुख्यमंत्री साय ने इसे “साहस और शौर्य की अनुपम गाथा” बताते हुए घोषणा की कि यह फिल्म पूरे छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री की जाएगी। उन्होंने कहा कि इससे अधिक से अधिक लोग इस ऐतिहासिक और प्रेरणादायक फिल्म को देख सकेंगे और अपने इतिहास से जुड़ सकेंगे।
मुख्यमंत्री साय ने कहा, “गुरु बालकदास जी ने किसानों पर हो रहे अत्याचारों के विरुद्ध आवाज़ उठाई, समाज को संगठित किया, शिक्षा का प्रचार-प्रसार किया और स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह फिल्म इन्हीं मूल्यों को सजीव करती है।”
उन्होंने छत्तीसगढ़ी सिनेमा को बढ़ावा देने की दिशा में राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए बताया कि राज्य में शीघ्र ही फिल्म सिटी का निर्माण किया जाएगा। इससे कलाकारों, तकनीशियनों और फिल्म से जुड़ी स्थानीय प्रतिभाओं को बेहतर अधोसंरचना, अवसर और राष्ट्रीय पहचान मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ शुरू से ही वीर शहीदों और संतों की भूमि रहा है। ऐसे में यह आवश्यक है कि हम अपने गौरवशाली इतिहास को जानें और नई पीढ़ी को इससे जोड़ें।
फिल्म “बलिदानी राजा गुरु बालकदास” को दर्शकों और समीक्षकों से खूब सराहना मिल रही है। फिल्म सामाजिक समरसता, स्वतंत्रता संग्राम, और राज्य की संस्कृति को प्रभावी ढंग से चित्रित करती है।