सीतापुर के नये एसडीएम श्री डी.एस. ऊईके ने किया पदभार ग्रहण
पूर्व में अंबिकापुर कलेक्ट्रेट की नजुल शाखा में कर चुके हैं सेवाएं

The chalta/सीतापुर, 23 सितंबर 2025 — सीतापुर अनुविभाग को नया सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) मिल गया है। श्री डी.एस. ऊईके ने 22/09/2025 को औपचारिक रूप से अपना कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने सीतापुर एसडीएम कार्यालय में पदभार संभालने के बाद अधिकारियों और कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया तथा क्षेत्र की प्राथमिकताओं की जानकारी ली।
श्री ऊईके इससे पूर्व अंबिकापुर में कलेक्ट्रेट की नजुल शाखा में पदस्थ थे, जहां उन्होंने प्रशासनिक कार्यों में अपनी दक्षता और प्रतिबद्धता का परिचय दिया। अब सीतापुर में एसडीएम के रूप में उनकी नियुक्ति से क्षेत्रवासियों को कुशल प्रशासन और त्वरित जनसेवा की उम्मीद है।
पदभार ग्रहण के बाद श्री ऊईके ने कहा कि वे शासन की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, जनसुनवाई और कानून-व्यवस्था की स्थिति को प्राथमिकता देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि आम जनता की समस्याओं का समाधान समयबद्ध और पारदर्शी ढंग से किया जाएगा।
सीतापुर के नागरिकों और अधिकारियों ने श्री ऊईके का स्वागत करते हुए उन्हें नई जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं दी हैं।