राज्यपाल रमेन डेका से परिवीक्षाधीन डिप्टी कलेक्टरों ने की सौजन्य भेंट
राज्यपाल ने अधिकारियों को दी शुभकामनाएं, कहा - "कर्तव्यनिष्ठ होकर करें सेवा, मानवीय संवेदनाएं रखें केंद्र में"

The chalta/23 सितंबर 2025/राजभवन, रायपुर में आज छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी के निदेशक श्री टी.सी. महावर के नेतृत्व में राज्य प्रशासनिक सेवा के परिवीक्षाधीन अधिकारियों (डिप्टी कलेक्टरों) ने राज्यपाल श्री रमेन डेका से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर राज्यपाल ने सभी अधिकारियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा और संवेदनशीलता के साथ करें। उन्होंने अधिकारियों से समाज और देश की सेवा में तत्पर रहने का आह्वान किया।
यह भेंट नवनियुक्त अधिकारियों के लिए प्रेरणा और मार्गदर्शन का स्रोत रही।
इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव डॉ. सी. आर. प्रसन्ना, प्रशिक्षण निदेशक श्री प्रणव सिंह सहित सभी परिवीक्षाधीन डिप्टी कलेक्टर उपस्थित थे। उपस्थित अधिकारियों में सुश्री सारिका मित्तल, श्री शुभम देव, सुश्री शिक्षा शर्मा, सुश्री शुभांगी गुप्ता, सुश्री पूजा पिंचा, श्रीमती मधु गभेल, श्री देवाशीष कुरी, सुश्री भावना साहू, श्री लोकांश एल्मा, सुश्री रश्मि पोया, श्री आशीष कुमार, श्री सुमित कुमार ध्रुव, श्री अभिषेक तम्बोली एवं श्री गगन शर्मा शामिल रहे।