डांगबुड़ा में अवैध तरीके से चल रहे प्रार्थना सभा को सरपंच उप सरपंच एवं ग्रामीणों ने कराया बंद,कल होगी जांच
आयोजकों से वैध अनुमति पत्र लाने को कहा; जांच के बाद होगी कानूनी कार्रवाई

The chalta/डांगबुड़ा गांव में बीते कुछ समय से बिना अनुमति चल रही प्रार्थना सभा को ग्राम पंचायत ने गंभीरता से लेते हुए रविवार को बंद करा दिया। सरपंच, उप सरपंच एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में यह कार्यवाही की गई। पंचायत ने आयोजकों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि वे सोमवार को पंचायत में उपस्थित होकर यह बताएं कि उन्होंने सभा के लिए किससे अनुमति ली है और उसका लिखित आदेश प्रस्तुत करें।
सरपंच एवं उप सरपंच ने बताया कि पंचायत को इस आयोजन की कोई पूर्व जानकारी नहीं थी, न ही आयोजकों की पहचान स्पष्ट है। यह भी संदेह जताया गया कि आयोजन धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की मंशा से किया जा रहा हो सकता है।
वहीं, आयोजन पक्ष का कहना है कि उन्होंने तीन वर्ष पहले थाना प्रभारी और एसडीएम से सभा की अनुमति ली थी, लेकिन पंचायत का कहना है कि पुराना आदेश अब वैध नहीं माना जा सकता और वर्तमान परिस्थिति में नए सिरे से अनुमति लेना आवश्यक है।
पंचायत ने चेतावनी दी है कि यदि आयोजक निर्धारित समय पर पंचायत में उपस्थित नहीं होते हैं और आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
ग्रामीणों की सक्रियता और पंचायत की तत्परता से गांव में शांति व्यवस्था बनी हुई है। सोमवार को पंचायत में इस विषय पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।