chhattisgarhसीतापुर
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किसान की मौत, खेत में मिला शव
धान के खेत में दवाई छिड़कते समय हुआ हादसा, पुलिस कर रही है जांच

The chalta/सीतापुर। जिले के ग्राम पंचायत चिड़ापारा के भेलतराई गांव में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसे में 40 वर्षीय किसान की मौत हो गई। मृतक की पहचान तुलसी तिर्की पिता धर्म तिर्की के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार तुलसी तिर्की दोपहर करीब दो-तीन बजे अपने खेत में धान की फसल में दवाई छिड़काव करने गया था।
परिजनों के अनुसार जब वह देर रात तक घर नहीं लौटा तो उसकी तलाश शुरू की गई। खोजबीन के दौरान रात करीब दो-तीन बजे उसका शव खेत में पड़ा मिला।
शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि तुलसी तिर्की की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हुई है। घटना की सूचना मिलने पर रविवार सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।
फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी है। इस हादसे के बाद गांव में शोक का माहौल है।