सूर टेगापारा तालाब में युवक डूबा: गणेश विसर्जन से पहले हुई घटना, SDRF की टीम को मीली सफलता शव बरामद…
घटना से पूरे गांव में शोक और चिंता का माहौल है, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है..

The chalta/सीतापुर (सरगुजा), 2 सितम्बर — गणेश विसर्जन के दौरान सूर टेगापारा तालाब में एक युवक के डूबने की खबर से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार, आशीष पन्ना, उम्र लगभग 30 वर्ष, पिता कनक साय, निवासी सूर (टेगापारा), आज दोपहर तालाब में गणेश विसर्जन से पहले पानी में उतरा था, लेकिन कुछ ही देर बाद वह बाहर नहीं आया।
घटना के बाद मौजूद लोगों ने जब आशीष को काफी देर तक नहीं देखा, तो तत्काल विसर्जन की प्रक्रिया रोक दी गई और पास के एक अन्य तालाब में गणेशजी की मूर्ति का विसर्जन किया गया।
सूचना मिलते ही सीतापुर पुलिस तथा सरगुजा की एसडीआरएफ (SDRF) टीम मौके पर पहुंच गई थी और लगातार घंटों तलाश के बाद 9 बजे के करीब शव बरामद कर ली है। हालांकि अंधेरा और बारिश के चलते रेस्क्यू कार्य में मुश्किलें जरूर आ रही थी, अंततः SDRF टीम को सफलता मिली।
घटना से पूरे गांव में शोक और चिंता का माहौल है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।