दर्रीपारा में आबकारी उड़नदस्ता की बड़ी कार्रवाई: 21 लीटर महुआ शराब के साथ महिला गिरफ्तार, जेल भेजी गई
आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने जानकारी दी कि सरस्वती साहू और उसका परिवार लंबे समय से महुआ शराब के अवैध व्यापार में संलिप्त था, लेकिन इस बार उड़नदस्ता टीम को बड़ी सफलता मिली जब आरोपिया को चढ़ी भट्टी के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया..

The chalta अंबिकापुर/संभागीय आबकारी उड़नदस्ता सरगुजा की टीम ने सरगुजा जिले के मणिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दर्रीपारा में अवैध महुआ शराब कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला को रंगे हाथों पकड़ा है। आरोपी महिला सरस्वती साहू के कब्जे से 21 लीटर महुआ शराब जब्त की गई है। उसे छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) एवं 59(क) के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जेल भेजने के आदेश दिए गए।
आबकारी विभाग को यह कार्रवाई उस समय संभव हो सकी जब सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता को मुखबिर से सूचना मिली कि सरस्वती साहू अपने घर में भारी मात्रा में महुआ शराब तैयार कर बिक्री कर रही है। सूचना की पुष्टि के बाद टीम ने तत्काल दबिश दी। घर की तलाशी लेने पर एक कमरे में दो चढ़ी हुई भट्टियाँ मिलीं, जिनमें महुआ शराब बनाई जा रही थी, वहीं दूसरे कमरे से करीब 100 किलोग्राम महुआ लहान भी बरामद किया गया।
पूरी कार्रवाई के दौरान कुल 21 लीटर महुआ शराब जब्त की गई। बरामद सामग्री और पकड़ी गई आरोपिया को थाना मणिपुर लाकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की गई।
सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने जानकारी दी कि सरस्वती साहू और उसका परिवार लंबे समय से महुआ शराब के अवैध व्यापार में संलिप्त था, लेकिन इस बार उड़नदस्ता टीम को बड़ी सफलता मिली जब आरोपिया को चढ़ी भट्टी के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया।
इस कार्रवाई में मुख्य आरक्षक कुमारु राम, आरक्षक रमेश दुबे, अशोक सोनी, नगर सैनिक गणेश पांडे, रणविजय सिंह, ओम प्रकाश गुप्ता, महिला सैनिक राजकुमारी और अंजू एक्का की सराहनीय भूमिका रही।