सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित
कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल सीतापुर प्रथम, सेजेस देवगढ़ द्वितीय व प्रतापगढ़ तृतीय स्थान पर... विजेताओं को ₹2500, ₹2000, ₹1500 व सांत्वना पुरस्कार ₹1000 प्रदान किए गए...

सीतापुर। “सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा” विषय पर विकासखंड स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीतापुर में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य आतिथ्य विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती इंदु तिर्की एवं सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री अनिल मिश्र ने किया।
कार्यक्रम में सेजेस देवगढ़ के प्राचार्य श्री सुनील गुप्ता, सेजेस भुसू के प्राचार्य श्री संतोष गुप्ता, बीपीओ श्री प्रेम गुप्ता सहित सभी संकुल समन्वयक उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में विकासखंड के विभिन्न हायर सेकेंडरी स्कूलों से कुल 60 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
परिणाम घोषित करते हुए प्रथम स्थान कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल सीतापुर की छात्राओं ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान सेजेस देवगढ़ के छात्र-छात्राओं को मिला जबकि तृतीय स्थान हायर सेकेंडरी स्कूल प्रतापगढ़ के छात्र-छात्राओं ने हासिल किया। अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किए गए।
पुरस्कार स्वरूप प्रथम स्थान विजेताओं को ₹2500, द्वितीय स्थान को ₹2000, तृतीय स्थान को ₹1500 तथा सांत्वना पुरस्कार के रूप में प्रत्येक प्रतिभागी को ₹1000 की राशि प्रदान की गई।
प्रतियोगिता के पश्चात बीपीओ साक्षर भारत श्री प्रेम गुप्ता, प्राचार्य श्री सुनील गुप्ता एवं प्रभारी प्राचार्य श्री संतोष गुप्ता ने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण सुझाव दिए और सड़क नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम का संचालन सीएसी सुशील मिश्र द्वारा किया गया।