Uncategorized
यात्रियों की जिंदगी से खिलवाड़!बिना शीशे के दौड़ रही नवीन यात्री बस, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

The chalta/सरगुजा/सीतापुर/
सीतापुर बस स्टैंड से रायपुर होते हुए दुर्ग तक जाने वाली नवीन यात्री बस (क्रमांक CG07CL5512) यात्रियों की जान जोखिम में डालकर बिना सामने के शीशे के ही सड़क पर दौड़ रही है।
खतरे की घंटी
- बस के सामने का शीशा पूरी तरह गायब
- बारिश या तेज हवा में चालक का संतुलन बिगड़ने का खतरा
- हादसे की स्थिति में यात्रियों की जान पर बन सकती है आफ़त
मीडिया की पड़ताल
जब मीडिया टीम सीतापुर बस स्टैंड पहुंची तो पाया कि बस में यात्री सवार थे और बिना शीशे के ही बस गंतव्य के लिए रवाना हुई।
चालक की सफाई
ड्राइवर ने कहा –
“बस के शीशे की जानकारी मालिक को दी गई है। जल्द ही लगवाया जाएगा।”
बड़ा सवाल ❓
- परिवहन विभाग कब लेगा सुध?
- यात्रियों की जान को इस तरह खतरे में डालने वालों पर कब होगी कार्रवाई?