chhattisgarh
संभाग आयुक्तों और कलेक्टर्स को CM के निर्देश – अब “पेशी पर पेशी” का दौर खत्म हो, हर प्रकरण का निराकरण निर्धारित समय सीमा के भीतर किया जाए
बैठक में शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन और छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई...

The chalta समाचार:20/08/2025
- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के कलेक्टर्स की बैठक ली।
- बैठक में शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन और छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई।
- मुख्यमंत्री ने कहा – योजनाओं का लाभ जन-जन तक समय पर पहुँचे, इसके लिए अधिकारियों को सजग रहना होगा।
- लंबित राजस्व प्रकरणों पर मुख्यमंत्री ने सख्त रुख अपनाया।
- संभाग आयुक्तों और कलेक्टर्स को निर्देश – अब “पेशी पर पेशी” का दौर खत्म हो, हर प्रकरण का निराकरण निर्धारित समय सीमा के भीतर किया जाए।
- मुख्यमंत्री ने जिलेवार समीक्षा करते हुए विशेष रूप से इन विषयों की स्थिति जानी –
नामांतरण
अविवादित व विवादित बंटवारे
अभिलेख दुरूस्ती व त्रुटि सुधार
भू-अर्जन
सीमांकन
डायवर्सन से जुड़े प्रकरण।
अधिकारियों को जनहित सर्वोपरि रखते हुए त्वरित कार्रवाई करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए।