मोटरसाइकिल हादसे में 22 वर्षीय युवक की मौत, सड़क किनारे खंभे से टकराया वाहन
युवक की असमय मृत्यु से गांव तथा क्षेत्र में शोक का माहौल है...

The chalta/सीतापुर (छत्तीसगढ़), 18 अगस्त 2025। सीतापुर थाना क्षेत्र के मंगारी-जामपारा मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में 22 वर्षीय युवक की जान चली गई। युवक की पहचान सुखनंदन खाखा पिता जगनमोहन खाखा, निवासी नावापारा छिपरकाया के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुखनंदन खाखा 18 अगस्त को बिना नंबर प्लेट की हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से सीतापुर की ओर जा रहा था। दोपहर लगभग 2 बजे के आसपास मंगारी-जामपारा मार्ग पर उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे खंभे से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों एवं पुलिस की मदद से उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही परिजन व पुलिस मौके पर पहुँची। मृतक के पिता जगनमोहन खाखा के शिकायत पर सीतापुर थाना में अपराध क्रमांक 325/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 106(1) BNS के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने प्रकरण को विवेचना में ले लिया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
युवक की असमय मृत्यु से क्षेत्र में शोक का माहौल है।