अटल जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित, मुख्य अतिथि रहे अनिल अग्रवाल
अटल जी के व्यक्तित्व, कर्तृत्व और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को स्मरण करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया गया....

TheChalta/बनेया (राजापुर मंडल), 16 अगस्त 2025 राजापुर मंडल के बनेया ग्राम पंचायत स्थित अटल चौक पर शनिवार को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का आयोजन भारतीय जनता पार्टी राजापुर मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश किसान मोर्चा के मंत्री अनिल अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अटल जी के व्यक्तित्व, कर्तृत्व और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को स्मरण करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष ने की, जिन्होंने अटल जी के आदर्शों को पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया। उन्होंने कहा कि अटल जी का जीवन समर्पण, सेवा और सुशासन का प्रतीक रहा है, और हमें उनके पदचिह्नों पर चलने की जरूरत है।
अंत में रंजीत गुप्ता ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों, कार्यकर्ताओं और ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, ग्रामवासी व युवा वर्ग उपस्थित रहा। कार्यक्रम में अटल जी के काव्यपाठ, विचार गोष्ठी व पुष्पांजलि अर्पण के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।