शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक शाला उलकिया में स्वतंत्रता दिवस समारोह सादगी व हर्ष के साथ सम्पन्न हुआ..

The chalta/आज 79 वी स्वतंत्रता दिवस समारोह शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला उलकिया में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मुख्य अतिथि श्री रंजीत गुप्ता जी मण्डल महामंत्री ,अध्यक्ष smdc विशिष्ट अतिथि श्री सूर्या पैकरा जी जनपद सदस्य के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ । प्राथमिक से लेकर हायर सेकंडरी तक के बच्चों द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई, इस पावन अवसर पर बच्चों को उनके सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु अतिथियों द्वारा प्रोत्साहन राशि व पेन ,डायरी भेंट किया गया।
जनपद सदस्य श्री सूर्या पैंकरा जी द्वारा प्राथमिक, माध्यमिक व हायर सेकंडरी स्तर पर अपने शालाओं में उत्कृष्ट बच्चे,अनुशासित बच्चे व उच्चतम कक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले तीन तीन बच्चों को उनके प्रोत्साहन हेतु प्राथमिक स्तर में 1500,माध्यमिक स्तर पर 2000 व हायरसेकंडरी स्तर पर 10000 की पुरस्कार राशि बच्चों को प्रदान की गई साथ ही अगले शैक्षिक वर्ष मे हायर सेकंडरी स्तर पर टॉप करने वाले को 15000 रु प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की गई है।
श्री रंजित गुप्ता जी के द्वारा सभी कार्यक्रम हेतु नगद प्रोत्साहन राशि बच्चों को दी गई अतिथि महोदय श्री पैंकरा जी व गुप्ता जी के द्वारा अपने उदबोधन में सभी बच्चों ,अभिभावकों व शिक्षकों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दी। देश के लिये मर मिटने वाले शहीदों को उनके बलिदान हेतु याद किया गया तथा प्रतिवर्ष बच्चों को और अधिक लगन व मेहनत से अपने लक्ष्य के प्रति ध्यान देने हेतु कहा गया।
आज के कार्यक्रम में सरपंच दलबीर,श्री रामकुमार पैंकरा, सुभाष पैंकरा, राजा राम जी,सुभाष लकड़ा ,सुचिता लकड़ा,भागवत पैंकरा जी,दीपक पैंकरा जी,सत्यनारायण पंच, सत्येंद्र पैंकरा सहित सैकड़ों अभिभावकों ,सभी शिक्षकों की उपस्थिति रही प्राचार्य श्री चन्द्रदीप तिग्गा जी के द्वारा सभी अतिथियों को अपना बहुमूल्य समय देने हेतु उनकाआभार जताते हुए कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई तत्पश्चात बच्चों व उपस्थित अभिभावकों को मिष्ठान वितरण किया गया।