नगर पंचायत अध्यक्ष ने किया ध्वजारोहण, देशभक्ति से गूंजा पूरा परिसर: वार्डों में पार्षदों ने..
नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेम दान कुजुर, उपाध्यक्ष विवेक नामदेव तथा सीएमओ ओमप्रकाश शर्मा ने भेजा संदेश :-नगर वासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं...

सीतापुर, 15/08/2025: स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर नगर पंचायत कार्यालय में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेम दान कुजुर ने मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और राष्ट्रगान के साथ सलामी दी।
इस मौके पर नगर पंचायत के सीएमओ ओमप्रकाश शर्मा, कर्मचारीगण, स्थानीय जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। ध्वजारोहण के पश्चात अध्यक्ष ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए कहा कि हमें उनके बलिदानों को कभी नहीं भूलना चाहिए और राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए। कार्यक्रम के समापन पर सभी को मिठाई वितरित की गई और भारत मां के नारे के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
नगर पंचायत उपाध्यक्ष विवेक नामदेव (बिक्की) ने नगर के जनपद चौक में ध्वजारोहण किया। वहीं इस पावन पर्व में समस्त पार्षद अपने-अपने वार्डों में ध्वजारोहण किया। नगर पंचायत परिसर तथा पुरा नगर देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया और लोगों में देश के प्रति सम्मान और गर्व की भावना देखने को मीली।
नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेम दान कुजुर, उपाध्यक्ष विवेक नामदेव तथा सीएमओ ओमप्रकाश शर्मा ने बधाई एवं शुभकामनाएं भेजा है नगर वासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं…