chhattisgarhसीतापुर

नगर के परशुराम चौक में ब्राह्मण समाज ने किया ध्वजारोहण समारोह…

सभी उपस्थित लोगों ने सामाजिक सौहार्द व एकता की शपथ ली

The chalta/सीतापुर, 15/08/2025– परशुराम चौक में आज ब्राह्मण समाज द्वारा आजादी के पावन पर्व पर ध्वजारोहण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजन, युवा वर्ग, एवं बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य ब्राह्मण समाज की एकता, सांस्कृतिक मूल्यों और परशुराम जयंती की भावना को और मजबूत करने के साथ–साथ देश प्रेम था।

ध्वजारोहण का कार्य ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ जनों के कर-कमलों से संपन्न हुआ। राष्ट्रगान के साथ झंडा फहराया गया और पूरे वातावरण में देशभक्ति की भावना गूंज उठी। इसके बाद मंचीय कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू हुई, जिसमें समाज के गौरवशाली इतिहास पर भाषण दिए गए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाज के वरिष्ठ श्री ओझा जी ने कहा, “परशुराम जी हमारे आदर्श हैं, जो न केवल विद्या और शौर्य के प्रतीक हैं, बल्कि सामाजिक न्याय और धर्म की रक्षा के प्रेरणास्रोत भी हैं। ऐसे आयोजनों से समाज को एकजुट रहने और अपनी सांस्कृतिक विरासत को सहेजने की प्रेरणा मिलती है।”

कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण किया गया और सभी उपस्थित लोगों ने सामाजिक सौहार्द व एकता की शपथ ली।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button