chhattisgarh

ग्राम हर्रामार में वन महोत्सव का भव्य आयोजन, पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश: मुख्य अतिथि सहित गणमान्य नागरिकों ने 100 से अधिक पौधा किया रोपण

विधायक ढेंघुरमाड़ा का करेंगे दौरा, पर्यटन स्थल के रूप में होगा विकास. मुख्य अतिथि ने स्कूल परिसर के अधूरे बाउंड्री को पुरा करने की घोषणा की. 17 तेंदूपत्ता संग्रहण कर्ता महिलाओं को चरण पादुका वितरण .

The chalta/15 अगस्त आजादी के पावन पर्व पर पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से ग्राम हर्रामार में वन महोत्सव का आयोजन उत्साह और जनभागीदारी के साथ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि,ग्रामीणों, बच्चों और जनप्रतिनिधियों ने मिलकर विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया और इन्हें संरक्षित रखने का संकल्प लिया।

 इस दौरान मुख्य अतिथि विधायक रामकुमार टोप्पो, विशिष्ट अतिथि जनपद अध्यक्ष श्रीमती संतोषी पैंकरा, डीएफओ अभिषेक जोगावत, उप मंडला अधिकारी सीतापुर सपना मुखर्जी, रेंजर फेंकू चौबे सहित ग्राम पंचायत सरपंच एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष भगत सिंह पैंकरा तथा गणमान्य नागरिकों व ग्रामीण जनो ने 100 से अधिक पौधा किया रोपण।

पर्यावरण के प्रति जागरूकता:

वन महोत्सव के दौरान ग्रामीणों और स्कूली बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। वक्ताओं ने कहा कि वृक्ष धरती के फेफड़े हैं और इनके बिना जीवन संभव नहीं है। DFO ने कहा मैं ऐसे प्रदेश आता हूं जहां पेड़ों को देवता तुल्य माना जाता है  राजस्थान में एक कहावत है हमारे सिर काटने से भी एक पेड़ बचता है तो भी इसे सस्ता समझना चाहिए।

पौधारोपण में जनभागीदारी

कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथियों एवं गणमान्य नागरिकों ने110 पौधा नीम, पीपल, आम, सिंदुरी ,कटहल, काजू, सागौन सहित विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए। इस दौरान सभी ने इन पौधों की देखभाल का संकल्प भी लिया। अधुरा बाउंड्री को पूर्ण करने विधायक रामकुमार टोप्पो  घोषणा किये। विधायक रामकुमार टोप्पो पर्यटन की दृष्टि से ढेंगुरमाड़ा का दौरा करेंगे और लेंगे जायज़ा

जनप्रतिनिधियों का संदेश

स्थानीय विधायक रामकुमार टोप्पो एवं डीएफओ अभिषेक जोगावत ने कहा कि वन महोत्सव सिर्फ एक दिन का कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह एक अभियान है जिसे सभी को मिलकर आगे बढ़ाना चाहिए, ताकि आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और हरा-भरा वातावरण बनाया जा सके।एक पेड़ मां के नाम 2.0 में आप सभी अपने खेत खलिहानों में एक पेड़ लगाने की अपील किया गया।

चरण पादुका वितरण 

वन विभाग ने हर्रामार के तेंदुपत्ता संग्रहण कर्ता 17 महिलाओं को को मुख्य अतिथियों के हाथों चरण पादुका वितरण किया। कार्यक्रम में वन विभाग के जांबाज सिपाही रहे मौजूद।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button