chhattisgarhसीतापुर
PM आवास हितग्राही से अंतिम किस्त बदले रोजगार सहायक मांग रहा रूपये, जनदर्शन में शिकायत…
मामला मैनपाट का है, रामभरोस ने अपने ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक के खिलाफ शिकायत किया है...

The chalta/कलेक्टर जनदर्शन दिनांक 28/07/2025 को रामभरोस यादव निवासी कमलेश्वरपुर ने आरोप लगाते हुए शिकायत आवेदन दिया है, कि उसका प्रधानमंत्री आवास CH3318611 का निर्माण पूर्ण हो गया है उसे अभी तक 95 हजार रुपये प्राप्त हुआ है। अंतिम किस्त के बदले रोजगार सहायक रूपये मांग रहा है और जियो टैक नहीं कर रहा।
मामला मैनपाट के कमलेश्वरपुर ग्राम पंचायत का है प्रधानमंत्री आवास पूर्ण करने के बाद अपने ही अंतिम किस्त के लिए दर–दर भटक रहा है। सीईओ जनपद पंचायत मैनपाट के नाम आवेदन देने के बाद भी अंतिम किस्त का रूपये नहीं मिलने पर कलेक्टर जनदर्शन में आवेदन दिया है।
देखना होगा कलेक्टर रामभरोस यादव को उसका अंतिम किस्त के लिए क्या न्याय देते हैं और रोजगार सहायक के खिलाफ क्या कार्यवाही होती है!