43 वर्ष एवं 17 वर्ष….रजौटी में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव एवं विदाई सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
स्कूल परिसर में एक पेड़ मां के नाम तहत् वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन कर पौधा रोपण किया गया

The chalta/ आज राजौटी में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव बड़ी धूम धाम में मनाया गया सर्व प्रथम माँ सरस्वती की छाया चित्र पर दीप प्रवजलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जहाँ नवप्रवेसी छात्र छत्राओ को तिलक लगा कर मुँह मीठा कर किताब और स्कूल यूनिफ़ॉर्म का वितरण किया गया।स्कूल परिसर में एक पेड़ मां के नाम तहत् वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन कर पौधा रोपण किया गया
प्राथमिक शाला राजौटी के प्रधानपाठक श्याम प्रसाद गुप्ता जो 43 साल की सेवा देने के बाद सेवानिवृत्त हुए ,जिनके लिये आज संकुल स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन कर विदाई दी गई।साथ ही लगातार 17 वर्षों तक प्राथमिक शाला राजौटी में पदस्थ रहकर सेवा देने वाली शिक्षिका मोनिका गुप्ता के स्थानांतरण होने पर उन्हें भी विदाई देकर उनके उज्वल भविष्य की कामना की गई।
इस अवसर पर विकाश खण्ड शिक्षा अधिकारी इंदु तिर्की सरपंच सुखदेव राम भगत प्रेम गुप्ता, मीना गुप्ता ,सुशील मिश्रा ,संतोष सिंह ,सुनील ,अरुण शर्मा, चमरु राम पैंकरा श्रीमती हेमलता, श्रीमती गिरिजा गुप्ता, जया केरकेटा, सुकांति पैंकरा ,रोशनी किशपोट्टा ,राजू साहू, निरंजन मिंज सहित संकुल के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं अभिभावक एवं गणमान्य नागरिक कार्यक्रम में उपस्थित थे।