मैनपाट:प्रधान मंत्री सोंचते होंगे ननकु को दिया हूं मकान, आराम से होगा परिवार के संग… परंतु जामकानी पंचायत के जिम्मेदारों ने ननकु का मकान कर लिया चोरी… कार्यवाही की मांग….
जामकानी में आवास सर्वे करने आए टीम से ननकु को मिली जानकारी, 2019 के तत्कालीन सरपंच, सचिव एवं रोजगार सहायक पर मीली भगत की जताई जा रही आशंका...

The chalta/कभी कभी पानी समेत कुआं चोरी हो सकता है तो मकान क्यों नहीं,, जी हां आप सच सुन रहे हैं जामकानी में जिम्मेदारों ने ननकु/सोनसाय के मकान बनाने के लिए प्रधान मंत्री ने 2019 से लेकर 2023 तक 1लाख 30 हज़ार तो दे दिए, लेकिन किसके खाते में गया यह अभी अज्ञात है अकाउंट का चार अंतिम नंबर… 2817 है। हकीकत में तो नहीं लेकिन कागजों में ननकु का मकान बनकर तैयार है। प्रधानमंत्री सोचते होंगे इस वर्ष मैंने लाखों लोगों को मकान के लिए रुपए दे दिए हैं सभी मकान बनाकर परिवार के साथ खुशी–खुशी जीवन यापन करते होंगे लेकिन जमीनी स्तर पर हकीकत कुछ और है ।
ग्रामीणों में चर्चा है कि उस समय के तत्कालीन सरपंच ,सचिव एवम् रोज़गार सहायक ने मीली भगत कर रूपए डकार गए हैं। फिलहाल यह जांच का विषय है।

ननकु ने कहा:– मुझे जानकारी नहीं था की मेरे नाम से मकान के लिए रुपए जारी हो चुका है। एक बार रोजगार सहायक एवम् टीम ने 7 वर्ष पूर्व फोटो खींचा था। अब तो अपने घर के पास अपने बड़े भाई का फोटो खींच कर पैसा आहरण कर लिया है। यह जानकारी जामकानी के ग्राम सभा में आवास सर्वे करने आए टीम ने बताया। आगे ननकु ने कहा सरकार दोषियों पर कार्यवाही कर मुझे न्याय देने की कृपा करें ताकि मैं अपना मकान बना सकूं।

बी डी सी श्रीमती गायत्री मोदी ने कहा गरीबों का हक़ मारने का अधिकार किसी को नही है इस संबंध में सीईओ जनपद से बात हुई है। सीईओ बाहर थे, आने पर जांच होगी और दोषियों पर कार्यवाही होगी।
सीईओ मैनपाट कुबेर सिंह ने कहा हाल ही में मुझे जानकारी हुई है मैं अभी बाहर था जांच कर दोषियों पर कार्यवाही करूंगा।
