chhattisgarhसीतापुर
दशहरे के दिन हुई घटना, आरोपी ठाकुर सिंह को पुलिस ने किया गिरफ्तार, न्यायालय में किया जाएगा पेश
शराब के नशे में छोटे भाई ने बड़े भाई पर टांगी से किया था हमला

The chalta/नवा खाई दशहरे के दिन एक परिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जब शराब के नशे में धुत ठाकुर सिंह ने गुस्से में आकर अपने बड़े भाई मुन्ना सिंह पर टांगी के बेंट (लकड़ी का डंडा) से हमला कर दिया। यह पूरी घटना उनके पिता की आंखों के सामने घटित हुई, जिसने पूरे परिवार को दहला दिया।

बताया गया है कि किसी बात को लेकर दोनों भाइयों के बीच कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद ठाकुर सिंह ने आपा खोते हुए यह खौफनाक कदम उठा लिया। घायल मुन्ना सिंह की उपचार के दौरान मौत हो गई।वारदात की सूचना मिलते ही आज पुलिस ने आरोपी ठाकुर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। सीतापुर पुलिस ने बताया कि उसे न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है और मामले में आगे की कानूनी कार्यवाही जारी है।