chhattisgarhसीतापुर
मातृ-पितृ हीन बालिकाओं को सांत्वना स्वरुप वस्त्र भेंटकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना किये:DDC
2/मई को नेशनल हाईवे विशुनपुर सड़क दुघर्टना में दंपती एवं मासूम बेटे की मौत हो गई, उनके बेटीयों एवं बुजुर्ग पिता से मिलने पहुंचे DDC एवं टीम..

@the chalta/दिनांक 2/5/2025 को बिशुनपुर में हुई बाईक कार दुर्घटना में मृतक दमगाडा पेटला निवासी रिझन लकड़ा के बेटा बहु और नन्हें बालक की मौत हो गई। उनके दशगात्र के अवसर पर जिला पंचायत सदस्य शिव भरोस बेक ने मातृ-पितृ हीन बालिकाओं को सांत्वना स्वरुप वस्त्र भेंट कर ईश्वर उनके उज्जवल भविष्य की कामना किये। इस दौरान उनके साथ में बी टोप्पो, बाबूलाल,रमेश बड़ा और सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती अनिमा खेस उपस्थित रहीं।