Uncategorized
ट्रैक्टर चालक गुलशन के खिलाफ मृतक के परिजन सुधन ने सीतापुर थाना में दर्ज कराया एफआईआर, सीतापुर पुलिस विवेचना में जुटी..
सोल्हापारा शनि गोड़ा में अनियंत्रित होकर पलटी ट्रैक्टर, जिससे इंजन में बैठा शिवा की इंजन में दबने से मौत हो गई...

@the chalta/सीतापुर/मृतक शिवा सिदार के चाचा सुधन सिदार ने थाना सीतापुर में जाकर मामला दर्ज कराया है कि, गांव जामकानी के ही टैक्टर क्रमांक CG14MM4752 का चालक गुलशन मोदी के साथ उसका भतीजा शिवा सिदार सुबह तकरीबन 10 बजे बालू लेने डांगबुड़ा सोल्हापारा मांड़ नदी सुबह आ रहे थे, इसी दौरान चालक गुलशन मोदी के द्वारा तेज़ व लापरवाही पूर्वक चलाने से अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे सोल्हापारा शनि गोड़ा में जा पलटी ट्रैक्टर, जिससे इंजन में बैठा शिवा की इंजन में दबने से मौत हो गई। घटना को दिगम्बर, सुमेर,खेमचंद तथा सरपंच श्रवण पैंकरा मौके पर जाकर देखें हैं।
चालक गुलशन मोदी एवं अन्य साथियों ने कुदकर बचा ली जान। सीतापुर पुलिस ने धारा 106(1)BNS के तहत् अपराध क्रमांक 196/2025 कायम कर ली है और आगे विवेचना में जुटी।