अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत अंबिकापुर रेलवे स्टेशन का हुआ पुनर्विकास, वर्चुअल लोकार्पण में मुख्यमंत्री…..
आधुनिक सुविधाएं जैसे भव्य प्रवेश द्वार, LED लाइटिंग, टाइल्स, बेहतर प्रतीक्षालय, समर्पित प्रवेश-निकास मार्ग, पार्किंग, शिशु स्तनपान कक्ष और यात्री सूचना प्रणाली शामिल हैं...

@The chalta/भारत/सरगुजा/अमृत भारत स्टेशन योजना अंतर्गत पुनर्विकसित अंबिकापुर सहित देशभर के 103 रेलवे स्टेशन का वर्चुअल माध्यम से पुनर्विकसित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्धघाटन किया। इस वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन में प्रदेश के सीएम विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया।
प्राप्त जानकारी अनुसार अंबिकापुर में रेल सुविधाओं के विस्तार को लेकर कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत अंबिकापुर रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास किया गया है, जिसमें आधुनिक सुविधाएं जैसे भव्य प्रवेश द्वार, LED लाइटिंग, टाइल्ड फ्लोरिंग, बेहतर प्रतीक्षालय, समर्पित प्रवेश-निकास मार्ग, पार्किंग, शिशु स्तनपान कक्ष और यात्री सूचना प्रणाली शामिल हैं। वर्तमान में अंबिकापुर से रायपुर जंक्शन के लिए केवल एक ट्रेन, अंबिकापुर-दुर्ग पैसेंजर एक्सप्रेस (18242), प्रतिदिन रात 22:30 बजे चलती है, जो 432 किमी की दूरी 10 घंटे 5 मिनट में तय करती है। मुख्यमंत्री ने कहां छत्तीसगढ़ का स्वभाग्य है कि 103 में अंबिकापुर सहित छत्तीसगढ़ के 5 ऐसे रेलवे स्टेशन है, जिन्हें पुनर्विकसित किया गया है।