chhattisgarhसीतापुर

देवगढ़ समाधान शिविर में 3867 आवेदनों का हुआ निराकरण शेष 11 आवेदन लंबित, कलेक्टर ने नागरिकों से किया संवाद…

सुशासन तिहार में हर समस्याओं का समाधान, संवाद से समाधान की मिसाल बनी मुख्यमंत्री की पहल

अम्बिकापुर, 20 मई 2025/ शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने, जनसुनवाई को प्रभावशाली बनाने और प्रशासनिक तंत्र को जनता के करीब लाने की दिशा में आयोजित “सुशासन तिहार” के तहत विकासखंड सीतापुर के देवगढ़ में समाधान शिविर आयोजित हुआ। जिसमें कलेक्टर श्री विलास भोसकर शामिल हुए।

इस अवसर कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने आयोजित समाधान शिविर में ग्रामीणों की मांगों और शिकायतों के प्राप्त आवेदनों निराकरण की जानकारी ली। हितग्राहियों से संवाद किया। समस्याओं का निराकरण होने पर लोगों में विश्वास और उत्साह का माहौल देखने को मिला। हितग्राहियों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा शुरू की गई इस अभिनव पहल की सराहना करते हुए इसे जनता और शासन के बीच संवाद का सशक्त माध्यम बताया।

शिविर के दौरान ग्रामीणों ने स्वास्थ्य, राशन, पेंशन, बिजली, सड़क, शिक्षा, राजस्व, श्रम और सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी समस्याएं को लेकर सुशासन तिहार के प्रथम चरण में आवेदन दिया था। संबंधित विभागों ने कई समस्याओं का समाधान समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित किया गया।

सुशासन तिहार अंतर्गत देवगढ़ में आयोजित समाधान शिविर में 16 ग्राम पंचायतों को मिलाकर एक सेक्टर बनाया था जिसमें देवगढ़,बमलाया,भवराडाड, रायकेरा,देलसरा,सोनतराई,भुसू,रजपुरी,आमाटोली,सहनपुर,मूरता,खड़ादोरना,ढेकीडोली, सूर शामिल थे। जिसमें मांग के 3824 और शिकायत 54 कूल 3878 आवेदन प्राप्त हुए थे, कुल 3867 आवेदनों का निराकरण हुआ है, शेष 11 आवेदन लंबित है जिसे नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।

विधायक रामकुमार टोप्पो ने भी शिविर का लिया जायजा..

विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों के माध्यम से लोगों को सरकारी योजनाओं, पात्रता और आवेदन की प्रक्रिया की जानकारी भी दी गई। साथ ही लोगों को मौके पर प्रमाणपत्र, स्वीकृति पत्र और लाभांश भी वितरित किए गए।

“सुशासन तिहार” मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की दूरदर्शी सोच का प्रतीक है, जिसमें जनता से संवाद कर समाधान को प्राथमिकता दी जा रही है।

शिविर में विधायक श्री रामकुमार टोप्पो, जिला पंचायत सदस्य श्री शिव बेक ,जनपद अध्यक्ष श्रीमती स्नेंहलता अनुज एक्का, एसडीएम, तहसीलदार सीईओ एवम् समस्त विभाग के अधिकारी कर्मचारी जनता जनार्दन रहे मौजूद।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button