chhattisgarhनेशनल
संकेत साय बने D.O.P.T. Department भारत सरकार के सलाहकार समिति (राजभाषा) के राष्ट्रीय सदस्य, सोशल मीडिया के माध्यम से शुभचिंतक दे रहे बधाई

@the chalta/श्री संकेत साय पैंकरा को कार्मिक,लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय भारत सरकार (D.O.P.T. Department) के सलाहकार समिति (राजभाषा) के राष्ट्रीय सदस्य बनाया गया है। सदस्य बनने पर सोशल मीडिया के माध्यम से शुभचिंतकों एवं मित्रों का बधाई संदेश मिल रहा है।
संकेत साय ने कार्मिक,लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय भारत सरकार (D.O.P.T. Department) के सलाहकार समिति (राजभाषा) का राष्ट्रीय सदस्य बनाने पर मान. डॉ जितेंद्र सिंह जी केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार-PMO,कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन,परमाणु ऊर्जा विभाग और अंतरिक्ष विभाग) का हृदय से आभार व्यक्त किया । कहा आपका स्नेह और मार्गदर्शन सदैव इसी प्रकार मुझे मिलता रहे।