ऑपरेशन सिंदूर तिरंगा यात्रा अम्बिकापुर में उमड़ा राष्ट्रभक्ति का जनसैलाब,भारत माता की जय व भारतीय सेना जिंदाबाद के नारों से गूंजा आसमान
महिलाओं ने हाथ में ले रखी थी सिंदूर की थालियां,यात्रा शहर भ्रमण करते हुए विवेकानंद चौक पर पहुंचकर जनसभा में हुआ तब्दील

@the chalta/अंबिकापुर में भव्य तिरंगा यात्रा और सिंदूर यात्रा सफलतापूर्वक संपन्न हुई। राष्ट्रभक्ति के अटूट जज्बे और वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए शहर के हर वर्ग, समुदाय और आयु वर्ग के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। यह आयोजन न केवल भारतीय सेना के शौर्य और बलिदान का सम्मान था, बल्कि नागरिकों की गहरी राष्ट्रनिष्ठा का जीवंत प्रमाण भी था।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश में व्याप्त आक्रोश और भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर की गई साहसिक कार्रवाई की पृष्ठभूमि में आयोजित इस गैर-राजनीतिक तिरंगा यात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा।भारत माता की जय, भारतीय सेना जिंदाबाद के नारों के साथ शाम 5 बजे गुरु नानक चौक से प्रारंभ हुई यह यात्रा शहर भ्रमण करते हुए विवेकानंद चौक पर समाप्त हुई। यहां शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इसी क्रम में, मातृशक्ति की राष्ट्रभक्ति और वीर जवानों के प्रति श्रद्धा का प्रतीक सिंदूर यात्रा भी शाम 5 बजे जय स्तंभ चौक से घड़ी चौक तक आयोजित की गई।
माताओं और बहनों ने सिंदूरी वस्त्र धारण किए हाथों में सिंदूर की थालियां लेकर वीर सपूतों के प्रति अपना स्नेह और आशीर्वाद व्यक्त किया। इस अवसर पर सीतापुर मंडल महामंत्री श्रीमती संगीता कंसारी ने कहा कि भारत के जवानों ने सिंदूर की लाज रखी। मैं वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं और सेना को नमन करती हूं। इस अवसर पर सांसद चिंतामणि महाराज, गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष अनुराग सिंह देव, विधायक राजेश अग्रवाल, विधायक प्रबोध मिंज , सीतापुर के समस्त नवीन मंडल अध्यक्ष एवं समस्त टीम रहे मौजूद।