सुकमा के चिंगावरम में नक्सलियों द्वारा बस ब्लास्ट में शहीद हुए बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित कर गृह मंत्री श्री शर्मा ने कहा..
17 मई 2010 को यह घटना हुई 15 साल बाद भी परिजनों के आंखे नम नजर आई आक्रोश के साथ उनके मन में सवाल था कि..

@the chalta/आज ही के दिन 17 मई 2010 को सुकमा जिले के चिंगवरम गांव में बम ब्लास्ट कर 31 लोगों की नक्सलियों द्वारा हत्या की गई जिसमें 15 आम आदिवासी व 16 जवान भी शहीद हो गए। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने आज सुकमा के चिंगावरम पहुंच कर, नक्सलियों द्वारा बस ब्लास्ट में शहीद हुए बलिदानियों को पुष्पांजलि अर्पित किये और परिजनों को शॉल श्रीफल भेंट कर उनको सम्मानित कर आत्म विश्वास बढ़ाया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री केदार कश्यप , जनप्रतिनिधि गण एवं पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी गण और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
शहीदों के परिजनों से मिलने के बाद श्री शर्मा ने कहा–सुकमा के चिंगावरम पहुंच कर, नक्सलियों द्वारा बस ब्लास्ट में शहीद हुए बलिदानियों को पुष्पांजलि अर्पित की। 17 मई 2010 को यह घटना हुई 15 साल बाद भी परिजनों के आंखे नम नजर आई आक्रोश के साथ उनके मन में सवाल था कि आखिर हमारी क्या गलती थी? जो नक्सलियों ने हमारे परिजनों की जाने ले ली।