संदिग्ध परिस्थिति में डबरी के पानी में तैरता मिला 13 वर्षीय बालक का शव, डूबने से हुई मौत या कुछ और…सीतापुर पुलिस जांच में जुटी
4–5 वर्षो से जीवन मिंज के यहां हरदीसाड़ में रहकर बैल–बकरी देखता था और पढ़ाई करता था मृतक अमृत लकड़ा। कैसे हुई मौत पोस्टमार्डम रिपोर्ट का इंतज़ार, तभी होगा सच का खुलासा.. कल होगा अंतिम संस्कार..

आज दिनांक 13/05/2025 को थाना सीतापुर में आकर सोनमती लकड़ा ने मर्ग कायम कराया कि, ग्राम पंचायत हरदीसाड़ मौहारीपारा में बने डबरी के पानी मे सिर 13 वर्षीय बालक अमृत का सिर दिखाई दे रहा है फौत कर गया है। सीतापुर पुलिस मर्ग पंचनामा के बाद पोस्टमॉर्टम कराकर शव अंतिम संस्कार हेतु सौंप दी और आगे की कानूनी कार्यवाही में जुटी है।
मीली जानकारी अनुसार मृतक अमृत लकड़ा बीते 4–5 वर्षों से हरदीसाड़ मौहारीपारा निवासी जीवन मिंज के यहां बैल बकरी देख रेख का काम करता और पढ़ाई करता था। आज अचानक संदिग्ध परिस्थिति में डबरी के पानी में तैरते लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गई और वहीं लोगो को दो भेदी सोचने को मजबूर कर दिया! मृतक अमृत लकड़ा बेलगांव निवासी सुखना लकड़ा का 13 वर्षीय पुत्र था।
फ़िलहाल सीतापुर पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार कर रही है तभी जाकर पता चलेगा बालक की डूबने से हुई मौत की कोई अन्य कारण से.. फ़िलहाल सीतापुर पुलिस सभी दृष्टिकोण से जांच कर रही है । कल होगा बालक का अंतिम संस्कार।