chhattisgarhसरगुजा

रेत तस्करों द्वारा आरक्षक को ट्रैक्टर से कुचलकर मौत के मामले में सरगुजा आईजी ने सनवाल थाना प्रभारी को किया निलंबित, आरोपीयों के…

ट्रैक्टर चालक और मालिकों की पहचान की जा रही है, क्योंकि छत्तीसगढ़ और झारखंड का बॉर्डर होने की वजह से लोगों की पहचान करने में थोड़ी परेशानी हो रही है। लेकिन पुलिस मुस्तैदी के साथ आरोपियों को ढूंढने में लगी हुई है

@The Chalta/सरगुजा/बलरामपुर जिले के सनवाल थाना क्षेत्र अंतर्गत रेत का अवैध उत्खनन करने वाले माफिया द्वारा आरक्षक को ट्रैक्टर से कुचलकर मौत के मामले में सरगुजा आईजी ने सनवाल थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया हैं।

मीली जानकारी अनुसार बलरामपुर जिले के सनवाल थाना को वन विभाग से सूचना मिली थी कि सनवाल क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण किया जा रहा है। इसके बाद थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहाँ पुलिस ने वन विभाग का सहयोग करते हुए मौके से ही एक और जानकारी मिली कि कनहर नदी के पास अवैध रेत का उत्खनन किया जा रहा है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया तो रेत माफियाओं द्वारा ट्रैक्टर को आरक्षक के ऊपर चढ़ा दिया। जिसकी वजह से आरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

इधर सरगुजा रेंज के आईजी दीपक कुमार झा ने आरक्षक की मौत की जानकारी देते हुए बताया कि थाना प्रभारी दिव्यकान्त पाण्डेय को निलंबित कर दिया गया है। वही ट्रैक्टर चालक और मालिकों की पहचान की जा रही है, क्योंकि छत्तीसगढ़ और झारखंड का बॉर्डर होने की वजह से लोगों की पहचान करने में थोड़ी परेशानी हो रही है। लेकिन पुलिस मुस्तैदी के साथ आरोपियों को ढूंढने में लगी हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button