chhattisgarhसीतापुर
बीती रात मंगारी क्षेत्र में 112 को घायल मिले युवक का उपचार के दौरान आज मौत, अभी तक नहीं हो सका शिनाख्त:आपके पहचान का है तो सीतापुर पुलिस से करें संपर्क..
बालमपुर और मंगारी में चोर को पकड़ रखे हैं ऐसा क्षेत्र में 11/मई को फैली है बात कहीं मृतक को चोर समझकर मारा लोगों ने, और फिर मारपीट कर छोड़ दिया लावारिस: सूत्रों के अनुसार

पुलिस से मीली जानकारी अनुसार बीती रात मंगारी क्षेत्र में 112 को एक युवक घायल पड़ा मिला। 112 की टीम ने घायल को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतापुर लेकर आए और प्राथमिक उपचार हेतु भर्ती कराया लेकिन अफसोस कि आज उपचार के दौरान घायल लावारिस युवक की मौत हो गई।जिस किसी व्यक्ति को युवक का पहचान हो सीतापुर पुलिस से संपर्क करें।
सूत्रों ने बताया कि 11 मई को मंगारी व बालमपुर क्षेत्र में एक चोर को पकड़ रखे हैं, लेकिन चोर को सीतापुर पुलिस को लोगों ने सुपुर्द नहीं किया। कहीं मारपीट कर लोगों ने फेंक तो नहीं दिया जिसे 112 पुलिस की टीम घायल हालत में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतापुर आए और प्राथमिक उपचार हेतु भर्ती कराया।यह पुलिस जांच का विषय है।फिलहाल युवक का शिनाख्त नहीं हो सका है गर आप युवक को पहचान रहे हैं तो सीतापुर पुलिस को संपर्क करें।