chhattisgarhसीतापुर
ख़बर अपडेट: लावारिस मृतक की हुई पहचान बगीचा थाना क्षेत्र का था 38 वर्षीय युवक, सीतापुर पुलिस ने अंतिम संस्कार हेतु शव परिजनों को सौंप दी…
पोकसरी क्षेत्र में आया था गिरने से 38 वर्षीय युवक की हुई मौत: सीतापुर पुलिस

पुलिस से मीली जानकारी अनुसार 11 मई की रात मंगारी क्षेत्र में 112 को एक युवक घायल पड़ा मिला। 112 टीम ने घायल को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतापुर लेकर आया और प्राथमिक उपचार हेतु भर्ती कराया लेकिन अफसोस कि उपचार के दौरान घायल युवक की मौत हो गई।
सीतापुर पुलिस ने बताया कि राजकुमार पिता लालमोहन उम्र 38 बगीचा थाना क्षेत्र का निवासी है। पोकसरी क्षेत्र में आया था, गिरने के कारण चोंट लगने से घायल हुआ था,जिसे उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतापुर में भर्ती कराया गया था उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस मर्ग पंचनामा के बाद पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को अंतिम संस्कार हेतु सौंप दी और आगे की कानूनी कार्यवाही में जुटी है।