Uncategorized
मैनपाट: घायल व्यक्ति को विधायक रामकुमार ने उपचार हेतु भेजा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, घायल व्यक्ति की पहचान…
व्यक्ति को काफी गंभीर चोट आई है और व्यक्ति कहां का है अभी तक पहचान नहीं हुई है, कहां का और कौन..

@the chalta/मीली जानकारी अनुसार कुछ देर पहले की घटना है,विधायक रामकुमार टोप्पो एक विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए मैनपाट जा रहे थे, रास्ते में बिजलहुआ के पास रोड के किनारे गड्ढे में मोटरसाइकिल की लाइट जलता हुआ देख, विधायक ने ड्राइवर से अपनी गाड़ी को रोकने को कहा, और जब वहां जाकर देखा तो मोटरसाइकिल के साथ एक व्यक्ति घायल अवस्था में रोड के किनारे गड्ढे में गिरा पड़ा है ,जिसे देख विधायक रामकुमार टोप्पो ने स्वयं घायल व्यक्ति को गड्ढे से उठा कर बाहर लाए और ग्रामीणों की मदद से उसे तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कमलेश्वरपुर भिजवाया। व्यक्ति को काफी गंभीर चोट आई है और व्यक्ति कहां का है अभी तक पहचान नहीं है।