chhattisgarhसरगुजासीतापुर

विधानसभा वासियों को जागरूक करने तथा सड़क सुरक्षा को लेकर विधायक सीतापुर ने की सराहनीय पहल

जनप्रतिनिधि एवं आम जनता सुरक्षा के प्रति काफ़ी गंभीर हैं ऐसा बैरिकेट्स,सूचना बोर्ड एवं सीसीसी टीवी विधानसभा में प्रवेश द्वार पर और जगह भी लगाये जायेगें! विधायक

@the chalta /सीतापुर/आज दिनांक 7/5/2025 को विधानसभा सीतापुर के आखिरी छोर सरगुजा सीमा प्रवेश बार्डर में पहुँच कर क्षेत्र वासियों व पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में जागरूकता एवं सड़क सुरक्षा को लेकर बेरिकेट्स एवं सूचना पटल लगवाकर, फ़ीता काट कर विधायक ने किया लोकार्पण ।

इस दौरान पंचायत पदाधिकारियों एवं ग्राम वासियों ने विधायक जी का गर्मजोशी से स्वागत किए,आगे कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक जी ने कहा की सरगुजा एवं जशपुर सीमा प्रवेश द्वार पर सीसीटीवी भी लगाये जायेगें ताकि सीतापुर विधानसभा में प्रवेश करने वाला व्यक्तियों को यह अंदाज जरूर लगेगा कि यहां के जनप्रतिनिधि एवं आम जनता सुरक्षा के प्रति काफ़ी गंभीर हैं ऐसा बैरिकेट्स,सूचना बोर्ड एवं सीसीसी टीवी विधानसभा मे प्रवेश द्वार पर और जगह भी लगाये जायेगें ताकि विधानसभा में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों की सतत निगरानी स्थानीय पुलिस की टीम कर सकेगी इसके साथ ही आपराधिक घटना एवं सड़क दुर्घटना में नियंत्रण पा सकेंगे!

इस अवसर पर भाजपा सरगुजा जिला किसान मोर्चा के जिलाउपाध्यक्ष  राजकुमार गुप्ता ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया।उक्त कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं उलकिया के सरपंच,उपसरपंच,सचिव,रोजगार सचिव,पंचगण तथा भाजपा के बूथ अध्यक्ष,सचिव,बी एल ओ,कार्यकर्त्ता एवं पुलिस प्रशासन व ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button