रजपुरी में 253.64 लाख की लागत से होगा स्टॉप डेम निर्माण, सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने किया भूमि पूजन..
डेम निर्माण से किसानों को होगा फायदा, खेती से किसानों की आर्थिक स्थिति होगी मजबूत..

@the chalta/सीतापुर/विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रजपुरी में 253.64 लाख रुपए की लागत से सिंचाई विभाग करा रहा स्टाप डेम निर्माण,जिसका आज 07 मई सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने भूमि पूजन किया। किसानों को मिलेगा लाभ एवं स्थानीय मजदुरों को मिलेगा रोजगार।इस अवसर पर जनपद पंचायत सीतापुर के उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल भाजपा नेता, कार्यकर्ता गण के साथ स्थानीय नागरिक एवं विभागीय अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने विधिवत पूजा अर्चना कर भूमि पूजन किया। जल्दी ही इस बहुउपयोगी स्टॉप डेम का निर्माण कार्य आरंभ हो जाएगा।इस स्टॉप डेम के निर्माण से इस क्षेत्र में पानी की उपलब्धता बढ़ जाएगी,
जिससे यहां के स्थानीय किसानों को बहुत ज्यादा फायदा होगा,यहां के कृषि क्षेत्र गर्मियों के फसल के लिए भी तैयार हो जाएंगे,क्योंकि पानी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होगा। जिससे यहां के किसान आर्थिक रूप से भी मजबूत होंगे। साथ ही डेम के निर्माण में क्षेत्रीय मजदुरों को मिलेगा रोजगार।