chhattisgarhसीतापुर

तेज रफ्तार काला रंग के बोलेरो की ठोकर से युवक की दर्दनाक मौत, अंबिकापुर तरफ से आ हा था बोलेरो

चालक तरसुश खलखो आर्मी उम्र 37 वर्ष लगभग ललीतपुर का रहने वाला है फिलहाल रघुनाथपुर पुलिस आर्मी के जवान को बचाते हुए नजर आ रहे है: सूत्र

सीतापुर/सरगुजा जिले के रघुनाथपुर चौकी के सामने एनएच 43 हाईवे पर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई एक काला रंग के तेजरफ्तार बोलेरो ने ठोकर मार दिया ।

अंम्बिकापुर तरफ से आ रहा काला बोलेरो ने मारा और बताया जा रहा है कि बटवाही का रहने वाला है मृतक , मृतक की पहचान शंकर नागेश उम्र लगभग 35 वर्ष के रूप में हुई है। बोलेरो क्रमांक CG15ED 2470 से हुई है।

चालक तरसुश खलखो( आर्मी वाला )उम्र 37 वर्ष लगभग ललीतपुर का रहने वाला है फिलहाल रघुनाथपुर पुलिस आर्मी के जवान को बचाते हुए नजर आ रहें है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button