chhattisgarhसीतापुर
जीवन दीप समिति के बैठक में विधायक रामकुमार ने बेहतर,संचालन,पारदर्शिता जैसे दिए कई निर्देश, जनपद अध्यक्ष संतोषी पैंकरा…
जीवन दीप समिति के बेहतर संचालन ,पारदर्शिता ,मरीजों को मिलने वाली अच्छी सुविधा को लेकर किया गया था बैठक, जनपद अध्यक्ष श्रीमती संतोषी पैंकरा अपने पदभार के बाद जीवन दीप समिति सामान्य सभा में प्रथम बार हुईं शामिल..

@The chalta/मैनपाट/03 मई /सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नर्मदापुर,मैनपाट में जीवन दीप समिति सामान्य सभा बैठक आहूत किया गया था।जीवन दीप समिति के अध्यक्ष विधायक रामकुमार टोप्पो ने कहा इस बैठक का मुख्य उद्देश्य,जीवन दीप समिति के बेहतर,संचालन,पारदर्शिता ,मरीजों को मिलने वाली अच्छी सुविधा को लेकर किया गया था,जहां हमने अनेक विषयों को लेकर भी चर्चा किया है और व्यवस्थित रूप से जीवन दीप समिति के संचालन हेतु निर्देशित किया है। विधायक रामकुमार टोप्पो लगातार स्वास्थ्य सेवा में आम जनों को अधिक से अधिक लाभ मिले इसके लिए प्रयास कर रहे हैं।
वहीं जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती संतोषी पैंकरा तथा उपाध्यक्ष अनिल सिंह अपने पदभार के बाद जीवन दीप समिति सामान्य सभा के बैठक में प्रथम बार हुए शामिल।