सूर पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा अपने सुविधा अनुसार कार्य का स्थल परिवर्तन कर बिना उपयोगिता की जगह निर्माण कार्य कराने पर SDORES ने थमाया नोटिस.. गुणवत्ता पर भी…
निर्धारित स्थल पर कार्य को न करा अपने सुविधा अनुसार पुलिया का घटिया निर्माण कराया जा रहा था शिकायत के बाद कार्य को रोक पंचायत को थमाया गया नोटिस..

@the chalta/मामला सीतापुर जनपद के ग्राम पंचायत सूर का है 10 लाख की लागत से डी.एम.एफ.मद से शिकारी रोड पर पुलिया का निर्माण कार्य कराया जाना था पर पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा अपने सुविधा अनुसार कार्य का स्थल परिवर्तन कर बिना उपयोगिता की जगह कार्य को कराया जा रहा था साथ ही उक्त कार्य के मानक को दर किनार कर मानक से अधिक माप की गिट्टी का उपयोग किया जा रहा था बिना मिक्सर मशीन के बिना सीमेंट का उपयोग करे बगैर मात्र रेत और गिट्टीको बेस करने के लिए उपयोग किया जा रहा था।
जिसकी शिकायत स्थानिय लोगों द्वारा किया गया हैं।जिस पर आर ई एस विभाग के प्रभारी SDO अमित कुमार मिश्रा ने स्थल का निरीक्षण कर कार्य को तत्काल रोकने का नोटिस सरपंच सचिव को दिया है।जाँच उपरांत मानक अनुरूप कार्य कराने के लिए निर्देशित किया गया है।
लगातार स्थानीय विधायक रामकुमार टोप्पो निर्माण कार्यो का सतत निरीक्षण कर कार्य की गुणवक्ता को सुधार करने के निर्देश दे रहे है पर विधायक के निर्देशो को दर किनार कर पंचायत प्रतिनिधि अपने मनसूबों को अंजाम दे रहे है ।