चैनपुर के सारुजोबा नाला में बांध निर्माण के लिए ग्राम सभा से हुआ प्रस्ताव पास ,सारुजोबा नाला का वन विभाग ने किया स्थल निरीक्षण…
चैनपुर के ग्रामवासी सारुजोबा के खाली शासकीय जमीन में फलदार पौधरोपण करवाना चाहते हैं। उसके लिए भी सिंचाई का साधन का मुख्य स्त्रोत बनेगा। इसके अलावा बांध का निर्माण होने से प्रर्यटन स्थल के रूप में लोगों को आकर्षित करेगा

मैनपाट /सुशासन तिहार के तहत सामाजिक कार्यकर्त्ता जयमान एक्का ने चैनपुर के सारुजोबा पहाड़ का नाला में बांध निर्माण करवाने के लिए आवेदन किया था। उसी आवेदन का निराकरण करने के लिए वन विभाग का वन रक्षक अखिलेश मिंज सारुजोबा नाला के पास पहुंचे,वहाँ पर सामाजिक कार्यकर्त्ता जयमान एक्का, प्रधान पति अजीत खलखो और ग्राम पंचायत चैनपुर के कई ग्रामीण भी उपस्थित हुए थे। सभी कोई मिलकर बांध किस स्थान पर बनेगा उसका निरीक्षण किए और सारुजोबा नाला में जहाँ चट्टान हैं, वहाँ पर बांध निर्माण करवाने के लिए सहमत हुए हैं।
बता दे कि चैनपुर के साथ-साथ में सारुजोबा नाला में बांध निर्माण करवाने के लिए ग्राम पंचायत पीड़िया के लोग भी सहमत हैं। सामाजिक कार्यकर्त्ता जयमान एक्का ने चैनपुर के ग्राम सभा प्रस्ताव को आवेदन निराकरण करने वाले वन रक्षक अखिलेश मिंज को ग्रामवासियों के सामने दिया गया।
सामाजिक कार्यकर्त्ता जयमान एक्का का कहना हैं कि सारुजोबा नाला में बांध बनने से ग्राम पंचायत चैनपुर और ग्राम पंचायत पीड़िया के क़ृषि सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध हो सकेगा और तो और चैनपुर के ग्रामवासी सारुजोबा के खाली शासकीय जमीन में फलदार पौधरोपण करवाना चाहते हैं। उसके लिए भी सिंचाई का साधन का मुख्य स्त्रोत बनेगा। इसके अलावा बांध का निर्माण होने से प्रर्यटन स्थल के रूप में लोगों को आकर्षित करेगा। इसलिए ग्राम पंचायत चैनपुर के सारुजोबा नाला में बांध का निर्माण होना चाहिए। अब देखने वाली बात यह हैं कि शासन-प्रशासन उस पर कितना ध्यान देता है।