मुखबीर की सूचना पर अवैध लकड़ी परिवहन करते UP 21CN2970 को सीतापुर वन विभाग ने पकड़ा, कार्यवाही जारी: मेरे मुखबीर चारो ओर–रेंजर सीतापुर
वाहन चालक के द्वारा लकड़ी परिवहन के कोई वैध दस्तावेज़ नहीं दिखाया गया, गाड़ी जप्ती की सूचना सीतापुर पुलिस को वन विभाग ने दे दी है, वन कानून के तहत कार्यवाही जारी...

@The chalta/27 अप्रैल2025/सीतापुर वन विभाग ने मुखबीर की सूचना पर लकड़ी लोड कर अवैध परिवहन करते ट्रक क्रमांक UP21CN2970 को ग्राम पंचायत रायकेरा में पकड़े और वन परिक्षेत्राधिकारी कार्यालय सीतापुर लेकर आए हैं और वन कानून के तहत कार्यवाही जारी है।
आपको बता दें: मुखबीर ने दोपहर के बाद वन विभाग को वाट्सअप के माध्यम से लाइव लोकेशन भेजकर बताया की रायकेरा ग्राम पंचायत में ग्राहक सेवा केंद्र के पास त्रिपाल से ढके ट्रक क्रमांक UP 21 CN2970में बिना परमिशन के नीलगिरी लकड़ी लोड कर खड़ी है परिवहन कर बाहर लेजाने की तैयारी में है।
सीतापुर वन विभाग के रेंजर विजय तिवारी ने तत्काल अपने कनिष्ठ क्षेत्र अधिकारी आर.के. मंडावी को निर्देश दिया। सूचना मिले स्थान पर क्षेत्र अधिकारी मंडावी अपने दल के साथ पहुंचे और परिवहन के वैध दस्तावेज़ मांगा, चालक ने परिवहन हेतु कोई वैध दस्तावेज़ नहीं दिखाया। मंडावी ने वन कानून के तहत् तत्काल आगे की कार्यवाही हेतु ट्रक को अपने कब्जे में लेकर वन परिक्षेत्राधिकारी कार्यालय सीतापुर लेकर आए।

फ़िलहाल वन कानून के तहत् कार्यवाही जारी है। वाहन जप्ती की पुलिस को सूचना दे दी गई है। आगे उन्होंने कहा राजस्व विभाग को भी सक्रिय भूमिका निभानी पड़ेगी तभी लकड़ी तस्करी को रोका जा सकता है। मैने अपने मुखबीर चारो ओर फ़ैला रखा है। जहां से भी अब सूचना प्राप्त होगा कार्यवाही जारी रहेगा। विजय तिवारी, रेंजर सीतापुर