बालमपुर NH43 में ट्रैक्टर ट्राली के पीछे बाइक सवार टकराए एक युवक की मौत 2 घायल
मृतक आकाश मंगारी पेट्रोलपंप में काम करता था जिसके असमय मौत से परिवार भी सदमे में है फिलहाल सीतापुर पुलिस मामले की जांच कर रही है

सरगुजा के राष्ट्रीय राजमार्ग 43 बालमपुर टीबीसीएल प्लांट के सामने ट्रैक्टर ट्राली के पीछे बाइक में सवार तीन युवकों की जोरदार टक्कर हो गई जिससे बाइक चालक युवक की सीतापुर अस्पताल में मौत हो गई और 2 युवक घायल है।
शनिवार रात 8 बजे सीतापुर से कपड़ा खरीदी कर पल्सर बाइक सीजी 15 डी जेड 8554 में सवार 3 युवक आकाश पिता हीराचंद अपने साथी शनि , दीपराज के साथ घर मंगारी वापस आ रहे थे तभी बालमपुर टीबीसीएल प्लांट के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में मंगारी की ओर आ रहा अज्ञात ट्रैक्टर वाहन के ट्रॉली से जा टकराए घटना पश्चात ट्रैक्टर वाहन मौके से फरार हो गया,जबकि तीनों युवक सड़क पर अचेत गिरे रहे जिन्हें ग्रामीणों की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतापुर लेजाया गया जहां आकाश का हाथ और सिना में गंभीर चोट लगने से अस्पताल में मौत हो गया जबकि शनि और दीपराज का इलाज जारी है।
मृत युवक आकाश मंगारी पेट्रोलपंप में काम करता था जिसके असमय मौत से परिवार भी सदमे है फिलहाल शव परिक्षण कराकर अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप सीतापुर पुलिस आगे की जांच व कानूनी कार्यवाही रही है।