विवेकानंद युवा क्रांति दल सीतापुर ने अंतराष्ट्रीय पृथ्वी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित कर छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित, क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि बने साक्षी..
संगठनों द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर एक सूत्रीय कार्य करते हैं जिनके आगमन और उद्बोधनो से प्लास्टिक के स्तेमाल, अत्यधिक रासायनिक खादों और कीटनाशकों का स्तेमाल पर रोक लगाने और घर का पानी घर से मिले इसके लिए रैन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, खेत का पानी खेत में , खेत की मिट्टी खेत में और घर के लिए ऑक्सीजन घर से मिले इसके लिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाने और वृक्ष बचाने का संदेश दिया

@the chalta/मैनपाट/तराई क्षेत्र 22 अप्रैल को विवेकानंद युवा क्रांति दल सीतापुर ने पर्यावरण संरक्षण गतिविधि संस्था के मार्गदर्शन में अंतराष्ट्रीय पृथ्वी दिवस के अवसर पर देऊर मंदिर परिसर में कार्यक्रम का सफल आयोजन किये । कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक रामकुमार टोप्पो एवं क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों के द्वारा पौधों में पानी देकर और विवेकानंद जी के तस्वीर में माल्यार्पण कर किया गया तत्पश्चात अतिथियों को पौधे भेंट कर स्वागत किया गया।इस कार्यक्रम में मैनपाट और सीतापुर के विद्यार्थियों,शिक्षकों प्राचार्यों,विकास खंड शिक्षा अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की गरिमामई उपस्थिति में पर्यावरण संरक्षण संबंधी प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियों से अतिथियों और ग्रामीण नागरिकों को पर्यावरण, प्रकृति प्रेम, जल संरक्षण, स्वच्छता, रैन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, ग्लोबल वार्मिंग, इत्यादि विषयों में जागरूकता का संदेश दिया।।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय विधायक श्री रामकुमार टोप्पो जी ने अपने ओजस्वी उद्बोधन के माध्यम से सभी को पर्यावरण संरक्षण और वृक्ष लगाने संबंधी शपथ दिलाई और कहा इन वृक्षों से हमें अनुशासन सीखने की जरूरत है, वृक्ष पतझड़ में अपने पत्ते गिरा देते हैं और फिर बसंत ऋतु में नई कोपलों का आगमन होना वृक्ष का अनुशासन है, वृक्ष अपने अनुशासन कभी नहीं भूलते, अनुशासन ही मनुष्य होने की पहचान दिलाता है। गत वर्ष हमने मां के नाम एक पौधा नहीं बल्कि चार लाख पौधे लगाए हैं, नदियों में अविरल जलधारा बहती रहें, नदियों नालों को जोड़ने और भूजल स्तर कैसे सुधरे इसके लिए हमने अधिकारियों को निर्देशित किया है जल्द ही तस्वीरें बदलती नजर आएंगी ।

विवेकानंद युवा क्रांति टीम, छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण गतिविधि संस्था, ग्रीन वेली समिति सरगुजा, गायत्री परिवार , गांधी फेलो गैर सरकारी संगठनों द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर एक सूत्रीय कार्य करते हैं जिनके आगमन और उद्बोधनो से प्लास्टिक के स्तेमाल, अत्यधिक रासायनिक खादों और कीटनाशकों का स्तेमाल पर रोक लगाने और घर का पानी घर से मिले इसके लिए रैन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, खेत का पानी खेत में , खेत की मिट्टी खेत में और घर के लिए ऑक्सीजन घर से मिले इसके लिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाने और वृक्ष बचाने का संदेश दिया। अंत में समस्त प्रतिभागी छात्र छात्राओं को माननीय विधायक जी द्वारा प्रशस्ति पत्र और पौधे देकर सम्मानित किया गया।।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीतापुर क्षेत्र के माननीय विधायक श्री रामकुमार टोप्पो जी, विशिष्ट अतिथि छ ग़ माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष श्री शंभू नाथ चक्रवर्ती , छ ग पर्यावरण संरक्षण गतिविधि संस्था के प्रांत संयोजक श्री अक्षय अलकरी, श्री बसंत जायसवाल , गांधी फेलो संस्था, चित्रकूट उत्तर प्रदेश से दीपांशु गुप्ता सम्मिलित थे।। कार्यक्रम का संयोजन विवेकानंद युवा क्रांति टीम के उमाशंकर गुप्ता जी, सुनील दास , चंद्र कुमार सिदार , मनीष गुप्ता जी, जे पी गुप्ता , लखन सिंह सिदार , जैनेन्द्र पातर जी, संतोष कुमार बेक जी युवा सेना से विराट भोए जी, कविता तिर्की और छ ग पर्यावरण संरक्षण गतिविधि सरगुजा से श्री विष्णु गुप्ता ने किया। मंच का सफल संचालन श्री शैलेन्द्र कुमार विशी ने किया।।गायत्री परिवार से श्रीमती पार्वती चौहान पत्थलगांव से,श्री डी आर चौहान व्यक्तित्व विकास प्रशिक्षक,श्रीमती ज्योति सिंह , श्रीमती अनीता तिवारी ,जनपद सदस्य सूर्या पैंकरा उलकिया एवं इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधिगण पंच, उपसरपंच, सरपंच, और मैनपाट जनपद उपाध्यक्ष अनिल सिंह उपस्थित थे।