chhattisgarhसीतापुर
स्व.पुरूषोत्तम दास अग्रवाल स्मृति रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रतापगढ़ ने मारी बाजी, विधायक रामकुमार टोप्पो के मुख्य आतिथ्य में प्रतियोगिता का समापन
कूल 32 टीम ने लिया था हिस्सा,सूर v/s प्रतापगढ़ के मध्य खेला गया फाइनल मुकाबला... प्रतापगढ़ ने सूर को आल आउट कर विजेता का खिताब जीता

@the chalta/विधायक रामकुमार टोप्पो के मुख्य आतिथ्य में स्व. पुरूषोतम दास अग्रवाल स्मृति रात्रिकालीन ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता प्रतापगढ़ 2025 का समापन हुआ। प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों ने हिस्सा लिया, फाइनल सूर v/s प्रतापगढ़ के मध्य खेला गया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 108 रन प्रतापगढ़ ने बनाया। सूर को जीत के लिए 109 रन की जरूरत थी, प्रतापगढ़ ने सूर को आल आउट कर विजेता का खिताब अपने नाम कर लिया।
इस दौरान जनपद उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, नगर पंचायत उपाध्यक्ष विवेक नामदेव,पूर्व जनपद उपाध्यक्ष अशोक अग्रवाल,रामदयाल चौहान,भाजपा के मंडल अध्यक्ष त्रिलोचन सदावर्ती,सुनिल अग्रवाल एवं मण्डल पदाधिकारी और कार्यकर्ता गण ,बंसल परिवार एवं खिलाड़ी व खेल प्रेमी छोटन(विनय गुप्ता) तथा हजारों की संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।
